Baghmara : बरोरा के लेढ़ीडुमर के पास अपराधकर्मियों ने हवाई फायरिंग कर बाघमारा प्रखंड युवा कांग्रेस के महासचिव विकास सिंह की गाड़ी को रोकने का प्रयास किया. विकास किसी तरह वहां से जान बचाकर भागने में सफल रहे. वे गुरुवार की रात कतरास स्थित कांग्रेस पार्टी कार्यालय में आयोजित होली मिलन समारोह में शामिल होकर वापस अपने घर बाघमारा जा रहे थे. लेढ़ीडुमर के पास उनकी कार को रोकने का प्रयास किया गया. विकास अपराधकर्मियों को चकमा देकर सीधे बाघमारा थाना पहुंचे. घटना की सूचना पर बरोरा तथा बाघमारा की पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन की. घटनास्थल के पास रह रहे लोगों से पूछताछ की गयी. सभी ने गोली की आवाज सुनने से इनकार किया. पुलिस ने घटनास्थल पर खोजबीन की, पर गोली का खोखा नहीं मिला. विकास ने बताया कि वह कतरास से बाघमारा जा रहे थे. इसे भी पढ़ें-रांची">https://lagatar.in/elderly-woman-stabbed-to-death-in-ashoknagar-ranchi-police-engaged-in-investigation/">रांची
के अशोकनगर में बुजुर्ग महिला की चाकू मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस लेढ़ीडुमर पुल के पास दो बाइक पर सवार चार लोगों ने उनका पीछा किया. लेढ़ीडुमर मंदिर से कुछ आगे बढ़ने पर दोनों बाइक सवार गाड़ी के दोनों ओर आ गए. कार के पिछले दरवाजा पर हाथ से वार कर रोकने का प्रयास किया गया. वह किसी तरह से भागने का प्रयास करते रहे. इस बीच बाइक सवार ने हवाई फायरिंग कर दी. उन्होंने बताया कि फिर भी वह भागते रहे. कुछ दूर जाने के बाद उन लोगों ने एक ओर फायर किया. आगे पेट्रोल पंप तक आने के बाद उन लोगों को नहीं देखा. इसके बाद उन्होंने बाघमारा पुलिस और डीएसपी को मोबाइल पर सूचना दी. डीएसपी ने उन्हें बाघमारा थाना जाने की बात कही. उन्होंने मामले में कोयले का अवैध कारोबारियों कि संलिप्तता व्यक्त की है. वही बरोरा थाना प्रभारी ने कहा कि विकास की ओर से मामले में लिखित शिकायत मिली है, जांच की जा रही. इसके बाद कार्रवाई की जाएगी. [wpse_comments_template]
बाघमारा : अपराधकर्मियों ने की फायरिंग, कांग्रेस नेता को किया रोकने का प्रयास

Leave a Comment