Search

बाघमारा  :  जोरिया में मिला नवजात बच्ची का शव

Baghmara  : नवजात बच्ची का शव जोरिया में फेंका हुआ मिला. बाघमारा के तेतुलमारी थाना अंतर्गत वेस्ट मोदीडीह शिव मंदिर के समीप गुरुवार 3 फरवरी की सुबह एक नवजात का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. शव कमारी जोरिया के बहते पानी में था. इलाके में खबर फैलते ही लोगों की भीड़ घटनास्थल पर पहुंचने लगी. थाना को भी सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की तफ्तीश की. शव को पानी से निकालने पर पता चला कि शव बच्ची का है. इलाके में तरह तरह की चर्चा होने लगी. एक चर्चा यह भी रही कि बच्ची को शायद बेटी होने की सजा मिली है. फिलहाल प्रशासन ने शव को जब्त कर धनबाद भेजा गया है,जहां पोस्टमार्टम किया जाएगा. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-the-body-of-the-manager-of-cms-company-was-found-hanging-from-the-noose/">धनबाद

:  सीएमएस कंपनी के मैनेजर का शव फंदे से लटकता मिला [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp