Bagodar (Giridih) : बगोदर थाना क्षेत्र के तिरला मोड़ के पास शनिवार 8 अप्रैल को ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. जबकि दो युवक गंभीर से घायल है. दोनों घायलों को इलाज के लिए बगोदर सीएचसी में भर्ती करवाया गया है. मृतक युवक की पहचान हजारीबाग जिला के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के बनासो गांव निवासी शेख शमीम के 18 वर्षीय पुत्र शेख दानिश के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर विष्णुगढ़ से बगोदर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान तिरला मोड़ के पास बाइक और ट्रक के बीच टक्कर हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए बगोदर सीएचसी पहुंचाया गया. बगोदर थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें : बेंगाबाद : झामुमो प्रखंड कमिटी ने आयोजित की श्रद्धांजलि सभा
[wpse_comments_template]