Search

बगोदर पुलिस ने अवैध शराब से लदे ट्रक को किया जब्त, दो गिरफ्तार

Giridih: बगोदर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर बुधवार को अवैध अंग्रेजी शराब की 215 पेटियां जब्त की. एनएच-2 जीटी रोड स्थित गैडा से अवैध शराब से लदे ट्रक के साथ ड्राइवर और खलासी को भी गिरफ्तार कर लिया. बगोदर थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी के नेतृत्व में पुलिस द्वारा यह कार्रवाई गई है.

शराब की कीमत करीब 15 लाख रुपये

इस मामले में एसडीपीओ नौशाद आलम ने बताया कि एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. बरामद शराब की कीमत करीब 15 लाख रुपये है. इस मामले में गिरफ्तार ट्रक चालक ने पूछताछ में बताया कि धनबाद के बरवाअड्डा से ट्रक पर शराब लोडकर बिहार के औरंगाबाद ले जाया जा रहा था.

दोनों आरोपी औरंगाबाद के हैं

कहा कि औरंगाबाद जिले के ट्रक चालक शंभु कुमार यादव और खलासी शारदानंद कुमार को गिरफ्तार किया गया है. ट्रक के ड्राइवर और खलासी के अलावा ट्रक मालिक और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दोनों आरोपियों को कोविड जांच के बाद जेल भेज दिया जाएगा.

Follow us on WhatsApp