Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला महाविद्यालय परिसर में शुक्रवार को बाहा मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में सर्वप्रथम छात्र-छात्राएं नायके बाबा को सम्मान पूर्वक जाहेर थान लेकर गए. जाहेर स्थान पर मरांग बुरु की पूजा-अर्चना कर उपस्थित लोगों ने साल का फूल प्रसाद स्वरूप ग्रहण कर मादल, धमसा की ताल पर बाहा नृत्य करते हुए अतिथियों को मंच पर लाया गया. इसके बाद छात्र-छात्राओं ने अतिथियों के साथ मिलकर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : पिकअप वैन के धक्के से महिला अधिवक्ता घायल, वाहन छोड़ भागा चालक
क्षेत्र के लोग सुख समृद्धि की करते हैं कामना
मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री सम्मान के लिए चयनित डॉ जानुम सिंह सोय ने कहा कि बाहा पर्व में नए वर्ष की शुरुआत में प्राकृतिक के द्वारा मिले फूल फल के साथ मरांग बुरु की पूजा-अर्चना की जाती है, ताकि परिवार सहित क्षेत्र के लोग सुख समृद्धि के साथ पूरे वर्ष रहें. किसी भी तरह की बीमारी का प्रकोप समाज में ना हो इसलिए मरंगबुरू की पूजा कर बाहा मिलन समारोह मनाया जाता हैं. मौके पर मुख्य रूप से प्राचार्य डॉ आर के चौधरी, डॉ. भगान हेम्ब्रम, विधायक प्रतिनिधि जगदीश भगत सहित कालेज के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
Leave a Reply