Baharagoda (Himanshu Karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के झरिया मोड़ स्थित एनएच 18 पर बने अंडरपास में गड्ढे बन गए हैं. इन गड्ढों के कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं. इन गड्ढों में बाइक चालक गिरकर घायल हो रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि अंडरपास ब्रिज पर बने गड्ढे में गिरकर इसके पहले कई लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं, लेकिन संबंधित विभाग गड्ढों को नहीं भर रहा है. यहां से गुजरने वाले बड़े वाहनों की पत्ती टूट जाती है, जिसके कारण चालक परेशान है. वाहन चालकों का कहना है कि एनएएचआई द्वारा प्रतिदिन लाखों की टोल टैक्स वसूली की जा रही है, लेकिन सड़क मरम्मत नहीं हो रही है. इससे वाहन चालकों में रोष हैं.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : एनएसएमसीएच में सिटी स्कैन और मुख्य रिसेप्शन का उद्घाटन