- स्कूल प्रबंधन की विभाग व पुलिस से शिकायत का भी कोई असर नहीं
- राज्य संपोषित राज्य उच्च विद्यालय गांधानाटा का मामला
Baharagoda (Himanshu karan) : प्रखंड स्थित राज्य संपोषित राज्य उच्च विद्यालय गांधानाटा में शाम ढलते ही शराबियों को जमावड़ा लग जाता है. मध्यरात बाद तक जाम छलकते रहते हैं. इस दौरान कई शराबी तो बातों ही बातों में झगड़ कर शराब की खाली बोतलें फोड़ देते हैं. यही नहीं कुछ शराबी को रात को विद्यालय के बरामदे में ही सो जाते है. यह सिलसिला लंबे समय से चलता आ रहा है. विद्यालय की चहारदीवारी भी इन शराबियों के लिए बाधा नहीं बन पाती है.
इसे भी पढ़ें : गैंगस्टर अमन की हत्या के आरोपी को बेल देने से कोर्ट का इंकार
सुबह-सुबह स्कूल आने वाले बच्चों पर स्कूल परिसर में बिखरी शराब की बोतलों से गलत असर पड़ने की आशंका बनी हुई है. विद्यालय परिवार के लोगों को बरामदे व स्कूल परिसर से शराब की बोतलों के टूटे हुए कांच टुकड़ों को चुन कर हटाना पड़ता है. इससे उनके जख्मी होने का भी डर बना रहता है. इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए कई बार स्कूल प्रबंधन ने विभागीय अधिकारियों से लेकर पुलिस को अवगत कराया है. पर संबंधित विभाग के अधिकारी अभी तक इस समस्या से छुटकारा दिलाने की की दिशा में कोई पहल करते नजर नहीं आ रहे.
इसे भी पढ़ें : सम्मानित किये गये लातेहार के रविकांत भगत
कोट : इस तरह का मामला है तो बगैर किसी लापरवाही के जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी. शराब पीकर उत्पात मचाने वालों पर भी सख्ती बरती जाएगी.
-चंदन कुमार, थाना प्रभारी, बरसोल
इसे भी पढ़ें : गिरिडीह : एसपी ने पीरटांड थाना प्रभारी को किया लाइन हाजिर, 5 पुलिसकर्मी भी निलंबित
[wpse_comments_template]