Baharagoda (Himangshu Karan) : बहरागोड़ा प्रखंड स्थित वीणापानी ग्राउंड में मंगलवार से बहरागोड़ा यंग ग्रुप द्वारा आयोजित बहरागोड़ा चैंपियंस लीग सीजन तीन का शुभारंभ किया गया. मुख्य अतिथि पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं. पहला मैच चाकुलिया सुपरनोवा और साकरा रॉयल्स के बीच खेला गया. इसमें दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिला. पहले मैच में चाकुलिया सुपरनोवा टीम ने जीत हासिल की. टूर्नामेंट में कुल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं और इसका फाइनल 29 अक्टूबर को खेला जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पांच साल में नौ वर्ष बढ़ गई मंगल कालिंदी की उम्र, श्किायत पर चुनाव आयोग ने लिया संज्ञान
उद्घाटन के पूर्व ग्राउंड की देखरेख करने वाले सुभाष मुंडा की आत्मा शांति के लिए दो मिनट मौन रखा गया. वहीं कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि खेल का महत्व सिर्फ प्रतिस्पर्धा तक सीमित नहीं है, बल्कि यह युवाओं को एकजुट करने, नेतृत्व कौशल विकसित करने और अनुशासन सिखाने का एक सशक्त माध्यम है. खेल से युवा नई ऊंचाइयों को छू सकते हैं और अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर सकते हैं. इस मौके पर अशोक कर, आफताब आलम, तपेश महापात्रा, पिकलू घोष, राहुल पंडित, उत्पल शिट, अरुण पात्रा, निखिल कुमार, सजन कुमार, शशांक पॉल, बाबू मैती, मनोज पाठक, प्रतीक ब्रह्मा, शुभाशीष मैती और हीरू धवारिया मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : चक्रवाती तूफान ‘दाना’ को लेकर तेज हवा व भारी बारिश की चेतावनी
Leave a Reply