Search

बहरागोड़ा : नदी पर नहीं बना पुल, जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे ग्रामीण

Baharagora (Himangshu karan) : बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत कुमारडूबी पंचायत के मालकुंडा गांव स्थित रांगड़ो नदी पर पुल नहीं रहने के कारण ग्रामीणाें को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. गरुवार को इसे लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने रोष जताया. ग्रामीणों का कहना था कि कुमारडूबी मुख्य सड़क से कुछ दूरी पर मालकुंडा गांव जाने वाली सड़क के बीच रागड़ो नदी बहती है. बारिश के मौसम में इसमें पानी भरा रहता है. जिससे आवागमन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इस नदी पर पुल निर्माण की मांग ग्रामीणों द्वारा वर्षों से की जा रही है, लेकिन जन प्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-rudrabhishek-of-lord-bholenaths-shiva-temple-of-sadar-police-station/">चाईबासा

: सदर थाना के शिव मंदिर भगवान भोलेनाथ का हुआ रुद्राभिषेक

ग्रामीणों का टूटने लगा है सब्र का बांध

ग्रामीणों ने कहा कि अब उनके सब्र का बांध टूटने लगा है. बारिश के कारण रागड़ो नदी का जल स्तर काफी बढ़ गया है. इससे नदी पार कर गांव जाना संभव नहीं है. पुल बन जाने से ग्रामीणों की समस्या दूर होगी. ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के मौसम में तीन महीने स्कूली बच्चें स्कूल जाने से वंचित हो जाते हैं. वहीं, अगर कोई व्यक्ति बीमार पड़ जाए तो खटिया पर उसे उठाकर मुख्य सड़क तक लाया जाता है. मालकुंडा गांव स्थित नदी पर पुल नहीं रहने के कारण बारिश के मौसम में ग्रामीणों को लगभग सात किमी लंबी दूरी तय कर कुमारडूबी व प्रतापपुर आना-जाना करना पड़ता है. पुल बन जाने से लगभग आधे दर्जन गांव के ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा. इसमें बहुलिया, दरखुली, सालझटिया, मदनशोल, पाठपुर के ग्रामीण पुल का लाभ उठा सकेंगे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-e-waste-increased-air-pollution-3-times-in-10-years-causing-many-serious-diseases-including-cancer/">जमशेदपुर

: ई-कचरे ने 10 साल में 3 गुना बढ़ाया वायु प्रदूषण, कैंसर समेत कई गंभीर बीमारियों का भी बन रहा कारण
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp