: सदर थाना के शिव मंदिर भगवान भोलेनाथ का हुआ रुद्राभिषेक
ग्रामीणों का टूटने लगा है सब्र का बांध
ग्रामीणों ने कहा कि अब उनके सब्र का बांध टूटने लगा है. बारिश के कारण रागड़ो नदी का जल स्तर काफी बढ़ गया है. इससे नदी पार कर गांव जाना संभव नहीं है. पुल बन जाने से ग्रामीणों की समस्या दूर होगी. ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के मौसम में तीन महीने स्कूली बच्चें स्कूल जाने से वंचित हो जाते हैं. वहीं, अगर कोई व्यक्ति बीमार पड़ जाए तो खटिया पर उसे उठाकर मुख्य सड़क तक लाया जाता है. मालकुंडा गांव स्थित नदी पर पुल नहीं रहने के कारण बारिश के मौसम में ग्रामीणों को लगभग सात किमी लंबी दूरी तय कर कुमारडूबी व प्रतापपुर आना-जाना करना पड़ता है. पुल बन जाने से लगभग आधे दर्जन गांव के ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा. इसमें बहुलिया, दरखुली, सालझटिया, मदनशोल, पाठपुर के ग्रामीण पुल का लाभ उठा सकेंगे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-e-waste-increased-air-pollution-3-times-in-10-years-causing-many-serious-diseases-including-cancer/">जमशेदपुर: ई-कचरे ने 10 साल में 3 गुना बढ़ाया वायु प्रदूषण, कैंसर समेत कई गंभीर बीमारियों का भी बन रहा कारण [wpse_comments_template]
Leave a Comment