Baharagoda (Himangshu Karan) : बहरागोडा प्रखंड की बनकाटा पंचायत के बेंदा गांव स्थित जल मीनार पिछले कई माह से खराब पड़ा है. गांव में लगभग तीस परिवार रहते हैं. इससे ग्रामीणों को पेयजल के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों में सुभम राना, रूपाली राना, दुर्गा सरदार, सोनधा राना, आलोचना प्रधान, तपती नायक, कमला नायक आदि का कहना है कि गांव की ओर से कई बार संबंधित विभाग के संवेदक को भी सूचना दी गई है लेकिन अब तक इस दिशा में कोई पहल नहीं हुआ है. ग्रामीण पेयजल के लिए दूर स्थित एक कुएं पर निर्भर हैं जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-seven-members-of-a-gang-making-foreigners-victims-of-cyber-fraud-arrested/">Jamshedpur
: विदेशियों को साइबर ठगी का शिकार बनाने वाले गिरोह के सात सदस्य गिरफ्तार [wpse_comments_template]
Baharagoda : बंद पड़े जलमीनार से बेंंद गांव में गहराई पेयजल समस्या

Leave a Comment