Search

Baharagoda : सड़क पर बह रहा नाले का गंदा पानी, आने जाने वाले ग्रामीण परेशान

Baharagoda (Himangshu Karan) : बहरागोड़ा प्रखंड के राजलाबांध पंचायत अंतर्गत पीडब्ल्यूडी मोड़ से गीता विद्या मंदिर होते हुए बाजार जाने वाली सड़क पर नाले का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है. जिससे नमाज अदा करने के लिए मस्जिद आने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बाजार तथा स्कूल कॉलेज जाने के लिए स्थानीय निवासी इसी सड़क का इस्तेमाल करते है. ग्रामीणों को कहना है कि बरसात के पूर्व नाले की सफाई नहीं करने से बरसात के समय सड़क की स्थिति और भयावह हो गई है. नाले की सफाई होने पर भी कुछ ही दिन में लोग घरों का कूड़ा नाले में डालने देते हैं. इससे नाले का प्रवाह अवरुद्ध हो जाता है और गंदा पानी सड़क पर बहने लगता है. ग्रामीण इस समस्या के उचित निदान की मांग कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें : Chandil">https://lagatar.in/chandil-dam-water-level-reached-181-25-meters-four-radial-gates-opened/">Chandil

: डैम का जलस्तर पहुंचा 181.25 मीटर, चार रेडियल गेट खोले
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp