Baharagoda (Himangshu karan) :खांडामौदा अंतर्गत केसीसी स्कूल में गुरुवार को वर्ग एक से पांच तक के छात्र- छात्राओं को एफएलएन किट एवं बैग का वितरण किया गया. पहली, दूसरी एवं तीसरी कक्षाओं के लिए पाठ्य सामग्री स्लेट, चॉक, नोटबुक, वर्कबुक, पेंसिल, रबड, कटर, कलर पेंटिंग की सामग्री, ड्राइंग बुक, टूल बॉक्स आदि का वितरण किया गया. शिक्षकों ने बच्चों को सरकार की ओर से दी गयी सामग्री के बारे में जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें : छपरा: पुलिस ने अवैध बालू लदे 16 वाहनों को किया जब्त
बच्चों को प्रतिदिन बैग के साथ स्कूल आने की नसीहत दी गयी. स्कूल के प्रधान अध्यापक सच्चिदानंद सतपति ने बताया संकुलवार विद्यालयों को स्कूल बैग एफएलएन किट का वितरण किया गया. साथ ही बताया कि मार्च में वार्षिक परीक्षा संपन्न होने के बाद अप्रैल के प्रथम सप्ताह से ही स्कूली बच्चों के बीच नए सत्र के किताब का भी वितरण शुरू कर दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : वाहन जांच के दौरान 5.85 लाख रुपये जब्त
[wpse_comments_template]