Baharagora (Himangshu Karan) : बहरागोड़ा प्रखंड के गामारिया पंचायत अंतर्गत छोटा सिरसी गांव में शुक्रवार से अखंड हरिनाम संकीर्तन शुरू हो गया है. गांव राधे-राधे के नाम से गूंज रहा है. यह हरि नाम संकीर्तन 25 मार्च को दधि महोत्सव के साथ समाप्त होगा. कीर्तन करने के लिए कई कीर्तन मंडलियां पहुंची हैं. कीर्तन सुनने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ रही है. इस हरि नाम संकीर्तन को सफल बनाने के लिए समिति के अध्यक्ष निर्मल जाना, सचिव जगन्नाथ दास, कोषाध्यक्ष विश्वजीत पैड़ा, सदस्य आनंद जाना ,रासबिहारी घोष, अशोक जाना, दिनबंधु साव, संजय साव, प्रशांत साव, नित्यानंद साव, हाड़िराम साव, गोपाल करण, बाबली करण सहित छोटा सिरसी गांव के युवा जुटे हैं.
इसे भी पढ़ें : डुमरिया : गालोकोचा के ग्रामीणों ने विधायक से की पुल निर्माण की मांग
[wpse_comments_template]