Baharagoda (Himangshu karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के कुमारडुबी में लक्ष्मी पूजा के अवसर पर बुधवार की रात महालक्ष्मी की पूजा सुहागिन महिलाओं ने विधि विधान से की. मौके पर एक हजार आठ दीप जलाए गये. महिलाओं ने हाथी पर विराजित माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना कर अपने घर-परिवार की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की. वहीं सुबह से महिलाओं ने घर में तरह-तरह के पकवान बनाकर पूजन की तैयारी की. पंडित चूड़ामनी दास और निनी महापात्र ने महालक्ष्मी व्रत के महत्व के बारे में बताया कि विधि विधान से पूजा करने पर मां लक्ष्मी जल्दी प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों की मनोकामना पूरी करती है. पूजा के संबंध में पारूलिया लक्ष्मी समिति ने बताया कि यहां पूजा का आयोजन वर्ष 1992 में से शुरू किया गया था.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : कांड्रा के जंगल में शराब भट्ठी किया ध्वस्त
तभी से मां लक्ष्मी की पूजा श्रद्धालुओं द्वारा घर में सुख-शांति की कामना को लेकर प्रत्येक वर्ष पूजा का आयोजन किया जाता है. वहीं पूजा को सफल बनाने में कमिटी के लोग जुटे हुए है. उधर, पारुलिया में गुरुवार दोपहर में सैकड़ों लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. शाम को बांग्ला जात्रा व बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. शुक्रवार रात को संस्कृत अनुष्ठान आयोजित की जाएगी. शनिवार को शोभायात्रा निकालकर प्रतिमा विसर्जन किया जाएगा. इधर पारुलिया, जगन्नाथपुर, मानुसमुड़िया, जंझिया, कुमारडुबी, गोहालडीह, मौदा समेत कई गांव में श्रद्धा भाव के साथ-साथ मां लक्ष्मी की पूजा की गई.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : आरआईटी थाना में जासूसी करने की शिकायत
Leave a Reply