Search

Baharagoda : मानुषमुड़िया के डॉक्टर का दिल का दौरा पड़ने से निधन

Bahragora (Himangshu Karan) : बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत मानुषमुड़िया पंचायत के ग्राम मानुषमुड़िया के प्रख्यात डॉक्टर प्रणव कुमार दे का मंगलवार को सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. इसकी सूचना पाते ही बहरागोड़ा के विधायक समीर कुमार मोहंती, झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य आदित्य प्रधान, जिला परिषद फुलमनी मुर्मू, मुखिया राम मुर्मू सह आसपास क्षेत्र के ग्रामीण, बुद्धिजीवी एवं समाजसेवी उनके पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन करने एवं श्रद्धांजलि अर्पित करने उनके आवास पहुंचे. साथ ही भगवान से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को भगवान अपने श्री चरणों में स्थान दें और उनके परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. वहीं लोगों का कहना है कि उनका असमय चले जाना क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है. इस मौके पर लिपू गिरि, विश्वजीत राना, सोमनाथ राना, मधुसूदन पातर, भुजुराम टुडू व आसपास के अनेक ग्रामीण उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : Chandil">https://lagatar.in/chandil-kukdu-block-office-in-charge-neither-any-officer-nor-supervisor-2/">Chandil

: प्रभार पर कुकड़ू प्रखंड कार्यालय, ना कोई पदाधिकारी, ना सुपरवाइजर
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp