Baharagoda (Himanshu Karan) : नवरात्र के पावन अवसर पर विधायक समीर कुमार मोहंती ने बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के राजलाबांध सार्वजनिन दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन किया. इस अवसर पर विधायक ने बताया कि कमेटी के सदस्य ने बताया कि 25 वर्ष पूरा होने के अवसर पर सिल्वर जुबली मनाया जा रहा है. इसको लेकर राजलाबांध गांव में उत्सव का माहौल है. वहीं महाअष्टमी एवं महानवमी के दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. साथ ही लोगों के बीच महाप्रसाद का वितरण भी किया जाएगा. वहीं पूजा कमेटी की ओर से अध्यक्ष असित मिश्रा, उपाध्यक्ष बृहस्पति राणा, मुख्य सचिव गजेंद्र सिंह, निर्मल दुबे, सचिव सुजीत पात्र, सह सचिव गौरी शंकर महतो, कोषाध्यक्ष पद्मलोचन पैड़ा, सह कोषाध्यक्ष नारायण राणा, पिंकू करण, हेमकांत भुइया, खितिश मुंडा, नारू माईती समेत अन्य अपना दायित्व निभा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Dumaria: विधायक संजीव ने अनाथ बच्चों को दिया राशन