- झांझीया उउवि में विधानसभा चुनाव को लेकर क्लस्टर स्तरीय बैठक संपन्न
Baharagoda (Himangshu karan) : बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में 13 नवंबर को होने वाले प्रथम चरण का चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने तथा एएमएफ के तहत समुचित सुविधा उपलब्ध करने को लेकर मनरेगा के कनीय अभियंता सह नोडल पदाधिकारी रघुनाथ वर्मा ने विभिन्न मतदान केंद्रों व क्लस्टरों का बुधवार को निरीक्षण किया. इस क्रम में उत्क्रमित उच्च विद्यालय झांझीया में क्लस्टर स्तरीय एक विशेष बैठक का भी आयोजन किया गया.
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : चक्रवर्ती तूफान दाना सक्रिय होने से बहरागोड़ा प्रशासन अलर्ट मोड में
बैठक में सेक्टर की बूथ संख्या 200, 201, 202, 203, 204 तथा 205 में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विधि व्यवस्था कार्य एवं दायित्व की समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये. बैठक में सेक्टर पदाधिकारी विकास दास, विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापक आदित्य करण, विद्यालय की माता समिति के अध्यक्ष पुलिन मुंडा, बीएलओ मौमिता माईती, अनुपमा मंडल, अंजू महतो, शकुंतला महाली, संध्या बैठा तथा वालंटियर के रूप में नियुक्त विद्यार्थी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Chandil : डोबो चेकनाका पर कार से दाे लाख रुपये जब्त
नोडल पदाधिकारी श्री वर्मा ने क्लस्टर रूम में मतदान दल के ठहराव हेतु जरूरी सुविधाओं का अवलोकन किया. उन्होंने मतदान केंद्र का भी निरीक्षण किया. केंद्र में पेयजल, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था की जांच करते हुए केंद्र परिसर की साफ सफाई का संबंधित पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिया गया. इस अवसर पर स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत वोटरों को जागरूक करने के लिए विद्यार्थियों द्वारा रंगोली बनाई गई. बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारीगण तथा विद्यालय के तमाम टीचरों ने कैंडल जलाकर शत प्रतिशत मतदान की शपथ ली.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : बड़ाजामदा चेक पोस्ट पर कार से 1लाख 48 हजार 500 रुपया बरामद
Leave a Reply