Search

Baharagoda : बकरीद को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

Bahragora (Himangshu Karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र में 17 जून को होने वाले बकरीद को लेकर थाना परिसर में शनिवार को बैठक हुई. इसमें शांति समिति के सदस्यों से समस्याओं की जानकारी ली गई तथा समाधान किया गया. वहीं इस बार बकरीद का नमाज चिंगड़ा मस्जिद में सुबह 7:00 बजे, बहरागोड़ा मस्जिद में सुबह 7:00 बजे तथा मटिहाना मस्जिद पर 8:00 बजे पढ़ा जाएगा तथा शांतिपूर्ण तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. बैठक में बहरागोड़ा पुलिस प्रशासन की ओर से एसआई निरा तिग्गा, बहरागोड़ा अंचल अधिकारी भोला शंकर महतो, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर उत्पल मुर्मू, बहरागोड़ा थाना के सभी एएसआई उपस्थित थे. शांति समिति की ओर से चिंगड़ा मस्जिद कमेटी के सचिव मोहम्मद कैयूम , बहरागोड़ा मस्जिद कमेटी के सचिव परवेज आलम, मटिहाना मस्जिद कमेटी के सचिव जाहिद हुसैन, आदित्य प्रधान, तपन कुमार ओझा, मकसूद अंसारी, आसित मिश्रा, चंडी चरण साउ, मदन मन्ना, मिंटू पाल, राजकुमार कर, सुमित माईती सहित शांति समिति के अनेकों सदस्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : Adityapur">https://lagatar.in/adityapur-maximum-fees-should-be-fixed-for-private-schools/">Adityapur

: प्राइवेट स्कूलों के लिए तय हो अधिकतम फीस
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp