Baharagoda (Himangshu Karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र अवस्थित नेताजी शिशु उद्यान परिसर में सदगोप समाज के लोगों ने धूमधाम से जन्माष्टमी महोत्सव मनाया. इस अवसर पर लोगों ने साज सज्जा के साथ मूर्ति स्थापना कर के वैदिक रीति रिवाज के अनुसार पूजा अर्चना की . पूजा समाप्ति के पश्चात लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. इस मौके पर जन्मेजय करण, विजय पात्र, श्रीमंत घोष, गौर घोष, रंजीत बाला,सुमन कल्याण मंडल, मिंटू पाल, आदित्य प्रधान, हेमकांत भुईयां, आदित्य करण सहित सदगोप समाज के अनेक लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : गीता कोड़ा ने नोवामुंडी में चलाया जनसंपर्क अभियान
Login
0 आपके विचार...
Oldest
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
0 आपके विचार...