Baharagoda (Himangshu Karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के बनकटा पंचायत अंतर्गत कैमी गांव में लीडिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा सड़क निर्माण किया जा रहा है. इस दौरान लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं. रविवार को कैमी गांव निवासी 50 वर्षीय सुकुमार कर बाइक से मुख्य बाजार जाते वक्त पीसीसी ढलाई के पास पुलिया से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस की सहायता से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा पहुंचाया. वहां उनका इलाज जारी है. वहीं हादसे के बाद ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए विरोध प्रकट किया. साथ ही ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण स्थल पर सुरक्षा संकेतों की पूरी तरह से अनदेखी की जा रही है. इससे राहगीरों की जान खतरे में है. इसके अलावा, ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि सड़क निर्माण कार्य में सही मात्रा में सीमेंट का उपयोग नहीं किया जा रहा है, जिससे सड़क की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है. इस घटना के पश्चात ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है और वे सड़क निर्माण कार्य में सुधार और सुरक्षा उपायों की मांग कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : 72 पशु ले जाते पुलिस ने दो को पकड़ा, थाने में हो रही पूछताछ
[wpse_comments_template]