Bahragora : राष्ट्रीय संघ सेवक संघ (आरएसएस) का शताब्दी वर्ष मनाने के लिए रविवार को जामशोला अष्टभुजी मंदिर प्रांगण में आशुतोष मिश्र की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक में साकरा और डोमजुड़ी के ग्रामीण मौजूद रहे. मंच का संचालन संजय प्रहराज ने किया. बैठक में बौद्धिक प्रमुख अशोक कुमार नायक उपस्थित रहे. विशिष्ट अतिथि के रूप में धीरेन बेरा, कल्याण श्यामल, महादेव पुष्टि ने भी अपने विचार रखे.
इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा : मानुषमुड़िया में पेंशन उत्सव सह सम्मान समारोह आयोजित
सभी ने कहा भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए हर मोहल्ला और हर घर में पहुंच कर शताब्दी वर्ष मनाने के लिए संदेश पहुंचाना है. इस मौके पर सुदामा पहराज, संतोष साव, सुशांत देहूरी, सरोज कुमार दास, सुशांतो देहूरी, तापस उपाध्याय, बेणुधार प्रहराज, महादेव दलाई, जितवाहन दलाई, श्रीकांत दास आदि उपस्थित थे.