Search

Baharagoda : शिव भक्तों ने दिखाई शिव के प्रति आस्था

Baharagoda (Himangsu Karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के चिंगड़ा पंचायत अंतर्गत भांडारसोल स्थित बाबा भूतेश्वर गाजन पर्व कमेटी द्वारा गाजन पर्व का आयोजन किया गया. इसमें भांडारसोल स्थित तालाब से मंदिर प्रांगण तक गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई. वहीं शिव भक्तों ने जलते अंगारे पर नंगे पांव चल कर शिव के प्रति आस्था दिखायी. इस पर्व को लेकर भांडारसोल, पुटलियासोल, तिलो, कादोकोठा, डोमबाहुटिया आदि गांव के लोग अपने-अपने दायित्व का निर्वहन करने में जुटे हुए थे. इस बार पर्व के अवसर पर रात्रि छऊ नृत्य आयोजन भी किया गया है. इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में मेले का आयोजन भी किया गया है, जिसमें आसपास के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी. वहीं गाजन कमिटी के सदस्य उत्सव को सफल बनाने में जुटे थे. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-4-criminals-arrested-while-distributing-looted-goods-in-jorapokhar/">धनबाद

: जोड़ापोखर में लूट के सामान का बंटवारा करते 4 अपराधी गिरफ्तार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp