Bahragora (Himangshu karan) : बहरागोड़ा प्रखंड के बरागाड़िया गांव में स्थापित सोलर जल मीनार कई माह से बंद है. प्रचंड गर्मी बढ़ने से लोगों को पेयजल के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पेयजल के लिए उन्हें दूर स्थित दूसरे टोले के सोलर जल मीनार से पानी लाना पड़ता है. बगल में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र भी इसी जल मीनार पर निर्भर है. इसे भी पढ़ें : देवघर">https://lagatar.in/asi-dies-of-heart-attack-in-deoghar/">देवघर
में हार्ट अटैक से एएसआई की मौत जब इस बारे में मुखिया राम मुर्मू से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह जल मीनार पेयजल विभाग द्वारा निर्मित है. इसके बंद होने की सूचना विभाग को दे दी गयी है. ग्रामीणों ने कहा कि बंद पड़ी जल मीनार की मरम्मत के लिए कई बार विभागीय पदाधिकारी को सूचित किया जा चुका है. फिर भी अभी तक इसमें कोई पहल नहीं हुई है. इससे ग्रामीणों में आक्रोश है. [wpse_comments_template]

बहरागोड़ा : बरागाड़िया गांव में सोलर जल मीनार खराब
