Baharagoda (Himangshu Karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र अवस्थित टीपीएस डीएवी पब्लिक स्कूल में गुरुवार को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया. इसअवसर पर महान खिलाड़ी हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यान चंद को याद किया गया. विद्यालय के प्राचार्य अनूप कुमार और शिक्षकों ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा ज्ञापन किया. प्राचार्य ने कहा कि हमारे शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेल अतिआवश्यक है. खेल से शरीर स्वस्थ और सुडौल बनता है. स्कूल के छात्र-छात्राओं के लिए खेल दिवस पर एक प्रतियोगिता रखा गई. जिसमें भाषण प्रश्नोत्तरी , चित्रकला, वाद-विवाद, सामान्य प्रश्नोत्तरी आदि का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर अपना योगदान दिया.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : सीएम को एसोसिएशन ने सौंपा 11 सूत्री ज्ञापन