Baharagoda (Himangshu Karan) : बहारागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के खंडामौदा ग्राम पंचायत परिसर में शनिवार को पंचायत के पूर्व मुखिया स्वर्गीय कालीपद त्रिपाठी की मूर्ति का अनावरण पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश कुमार षाड़ंगी ने किया. पंचायत परिसर में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया. सभा की अध्यक्षता मुखिया पंचानन मुंडा ने की. वहीं पूर्व मुखिया कालीपद त्रिपाठी की जीवनी के बारे में मुख्य अतिथि डॉ दिनेश कुमार षाड़ंगी ने विस्तार पूर्वक बताया. उन्होंने कहा कि उनका जन्म वर्ष 1907 में हुआ था. गांव में प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद झाड़ग्राम में उच्च शिक्षा प्राप्त किए थे. वे पहले खंडामौदा मध्य विद्यालय में शिक्षक थे. उन्होंने देश के स्वतंत्रता के लिए सक्रिय योगदान दिया था. वे दो बार मुखिया पद पर विजयी भी हुए थे. मुखिया पद पर रहते हुए 7 अगस्त 1981 में उनका निधन हुआ था. मुखिया पंचानन मुंडा ने भी पूर्व मुखिया के बारे में बताया. इस मौके पर पंचायत कमेटी के सभी सदस्य, सेविका, सहायिका समेत कई ग्रामीण मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : आश्वासन के बाद काम पर लौटे नगर निगम के सफाईकर्मी
[wpse_comments_template]