Baharagoda (Himangshu Karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र की चिंगड़ा पंचायत अंतर्गत कोषाफलिया गांव में शुक्रवार को गलवान के वीर शहीद गणेश हांसदा का चौथा शहादत दिवस मनाया गया. इस दौरान शहीद गणेश हांसदा स्मारक सेवा समिति के तत्वावधान में सुबह में पूजा-अर्चना की गई. बांसदा चौक पर स्थापित स्मारक स्थल में वीर शहीद की मूर्ति पर माल्यार्पण व पुष्प चढ़ाकर कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. प्रमुख लोगों में शहीद की मां कापरा हांसदा, पिता सुबदा हांसदा, बड़े भाई दिनेश हांसदा, प्रखंड विकास पदाधिकारी केशव भारती, संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉ. संजय गिरी, झामुमो के केंद्रीय सदस्य आदित्य प्रधान शामिल थे. इसके अलावा गांव में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया. जिसमें आसपास क्षेत्र के ग्रामीण युवाओं ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया. इस मौके पर झामुमो के केंद्रीय सदस्य ललित मंडी, जिला बीस सूत्री सदस्य डोमन मांझी, चाचा लाल, विकास महतो, सागर मांडी, दाखिन किसकू, हरिपद गोप, अनूप नायक, रतन लाल दुबे, पागान सोरेन, मिहीराम सोरेन, विश्वजीत गोप, पापून प्रधान व अन्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कदमा भोलू हत्याकांड का मुख्य आरोपी अब तक गिरफ्त से बाहर
Leave a Reply