Baharagora (Himangshu karan) : बहरागोड़ा बजार के पाटपुर स्थित बाबा पाटेश्वर शिव मंदिर में आयोजित दो दिवसीय विश्व शांति एवं ग्रह क्लेश निवारण श्रावण यज्ञ का बुधवार को पूर्णाहुति के साथ समापन हो गया. पुजारी सुमन मिश्रा एवं अविनाश षाड़ंगी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ संपन्न कराया. इस यज्ञ में आसपास के काफी संख्या में शिव भक्त शामिल हुए तथा अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए पूजा-अर्चना की. बता दें कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सौलह मौजा के ग्रामीणों ने मिलकर इस यज्ञ का आयोजन किया है. इस यज्ञ को सफल बनाने में सत्यनारायण बेरा, जगन्नाथ बेरा, रामु बेरा, विनायक बेरा, वैद्यनाथ बेरा, देवाशीष साहा, र्वरनाली बेरा, पिंकी पाल, लक्ष्मी राणा, ममता दास, श्रेया दास,अभया राणा सहित अनेक ग्रामीण लगे हुए थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-bhoomi-poojan-for-shani-temple-done-in-turiyabeda/">जमशेदपुर
: तुरियाबेड़ा में हुआ शनि मंदिर के लिये भूमि पूजन [wpse_comments_template]
बहरागोड़ा : पाटेश्वर मंदिर में दो दिवसीय श्रावण यज्ञ हुआ समापन
Leave a Comment