Baharagoda (Himangshu karan ): बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र की केसरदा पंचायत अंतर्गत चंचलदा, महुली एवं पठानडीहा गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार को मां मनसा की आराधना की. यहां मां मनसा पूजा का आयोजन वर्ष 1950 से होता आ रहा है. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महुली चौक पर भव्य पंडाल का निर्माण कर बड़ी धूमधाम से पूजा अर्चना की जा रही है. मां मनसा की भव्य प्रतिमा स्थापित कर पूजा हो रही है.
इसे भी पढ़ें : बोकारो : बीएसएल में 19 की हड़ताल को सफल बनाएं- संघ
शाम को गाजेबाजे के साथ गांव के तालाब से घट लाकर मूर्ति के सम्मुख स्थापित कर पूजा अर्चना शुरू की गई. इसमें आसपास के भक्तों ने व्रत रख पूजा अर्चना की. घट लाने के दौरान हजारों की संख्या में भीड़ उपस्थित थी. इस दौरान उस्तादों ने गले में विषधरों को लपेटे माता के प्रति आस्था दिखाई. पूजा को सफल बनाने के लिए कमेटी के अध्यक्ष सागर सिंह, उपाध्यक्ष सूरज देहुरी, सचिव ऋषिकेश गिरि, कोषाध्यक्ष सुमन तिवारी, कार्यकारी सदस्य वासुदेव मोहंती, आकाश तिवारी, आकाश पात्र, जयदीप तिवारी, शंभू विषोई, जीतू देहुरी सहित अन्य सदस्य पूजा को सफल बनाने में लगे हुए हैं. साथ ही प्रखंड क्षेत्र में छनबाढ़िया, खंंडामौदा, मानुषमुड़िया में भी मनसा पूजा का आयोजन किया गया है.
इसे भी पढ़ें : पलामू: उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को अविनाश ने किया सम्मानित
[wpse_comments_template]