Baharagoda (Himangshu karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के खेदुआ पंचायत अंतर्गत दुदकुंडी गांव में ऑल इंडिया सरना धर्म की ओर से आसाढ़ी पूजा जाहेर गाड़ स्थान पर मरांग बुरु की विधिवत अर्चना से की गई. इस अवसर पर ग्रामीणों ने मिलकर पौधरोपण किया, जिससे पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सके. इस मौके पर नायेक बाबा जय कृष्णा सिंह ने बताया कि सरना धर्म में हर गांव जो सबसे बड़ा देवी स्थल है वहां लोग नाच गा कर हर घर में पूजा करते हैं. इस मौके पर रबी सिंह, अनिमेष साहू, दीपक कुमार नायक, शिव शंकर सिंह, संजय सिंह, सत्यजीत सिंह, समरेश सिंह, संभू नायक आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : Baharagoda">https://lagatar.in/baharagoda-peace-committee-meeting-held-regarding-bakrid/">Baharagoda
: बकरीद को लेकर शांति समिति की हुई बैठक [wpse_comments_template]
Baharagoda : पौधरोपण कर ग्रामीणों ने मनाई आसाढ़ी पूजा

Leave a Comment