Baharagoda (Himangshu Karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के गंधानाटा व दांदूडीही के बीच जंगलों में हाथियों का झुंड के आने से ग्रामीणों भयभीत है. मंगलवार को आठ हाथियों का झुंड प्रखंड के गंधानटा क्षेत्र में प्रवेश किया. उसके बाद यह झुंड क्षेत्र के दांदूडीही के पास जंगलो में दिनभर डेरा जमाए रखा. ग्रामीणों ने बताया की वन विभाग की टीम ग्रामीणों के साथ मिलकर जंगली हाथियों को आबादी से दूर रखने का दिनभर प्रयास करते रहता है. लेकिन शाम होते ही हाथियों का झुंड गांव की तरफ आने लगते हैं. जिसके कारण ग्रामीण हाथी भगाने के सामान के साथ रतजगा करने को विवश हैं. वहीं वन विभाग के लोगों ने ग्रामीणों से हाथी को तंग न करने तथा उनके नजदीक नहीं जाने जैसी कई अहम जानकारी साझा किया.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : मीरुडीह के बिहारी बस्ती में मूलभूत सुविधाओं का टोटा
[wpse_comments_template]