Baharagoda (Himangshu Karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के गोपालपुर व खेढ़ूआ पंचायत भवन परिसर में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें सरकारी विभागों द्वारा कई स्टॉल लगाकर ग्रामीणों की समस्या को दूर करने का प्रयास किया गया. इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष आसित मिश्रा ने ग्रामीणों से कहा कि इस कार्यक्रम से आपकी समस्याओं का निपटारा होगा. ग्रामीणों को इस सुनहरा अवसर का लाभ उठाना चाहिए. स्टॉल पर जाकर संबंधित समस्या पर आवेदन दें तथा उक्त आवेदन को कंप्यूटर पर लोड कर उसे ऑनलाइन किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : किड्स इंटरनेशनल स्कूल में राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित हुई प्रतियोगिताएं
इस प्रक्रिया में 15 से 20 दिन लगेंगे. इसके बाद भौतिक रूप से विभाग द्वारा घर-घर जाकर उक्त आवेदन पर सत्यापन किया जाएगा फिर उस व्यक्ति को योजना का लाभ मिलेगा. ग्रामीणों को लुंगी, साड़ी और धोती का भी वितरण किया गया. कार्यक्रम के दौरान मेडिकल कैंप भी लगाया गया. जहां पर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा दवाइयां भी बांटी गई. इस मौके पर बीडीओ केशब भारती, सीओ भोला शंकर महातो, एम एन , सीआई , डॉक्टर , प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, कृषि पदाधिकरी, मुखिया , कंप्यूटर ऑपरेटर आदि उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]