Search

बहरागोड़ा : सीपीआई (एम) के कार्यालय में मनायी गई डॉ. अंबेडकर की 131वीं जयंती

Ghatshila : बहरागोड़ा के सीपीआई (एम) के कार्यालय में गुरुवार को साधन नायक की अध्यक्षता में भारतीय संविधान के निर्माणकर्ता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 131 वीं जयंती मनाई गई. कार्यकर्ताओं ने डॉ. अंबेडकर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान पार्टी के राज्य कमेटी के सदस्य स्वपन कुमार महतो ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि आज के दिन को हम संविधान बचाओ दिवस के रूप में मना रहे हैं. इस अवसर पर मई दिवस धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. इसे भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/nirsa-fire-safety-week-of-cisf-begins-in-maithon-panchet/">

 निरसा : मैथन-पंचेत में सीआईएसएफ का अग्नि सुरक्षा सप्ताह शुरू

ये थे उपस्थित

मौके पर लोकल कमेटी के सचिव चित्तरंजन महतो, जिला कमिटी सदस्य अभिजीत जाना, पप्पू दास, संकर साहू, साधुनाथ, सुधीर पातर, अकुल करुआ, जुगल देहुरी, झुनु डाली, अलदी पैकरा, अरुण नायक, अश्विनी मल्ला, लखिंदर बारीक, गुणधर सीट, शंख नायक, बदल नायक, रोहिणी बेरा, विकिम महतो आदि. इसे भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-education-minister-said-60-thousand-posts-created-in-the-state-26-thousand-teachers-will-be-appointed-soon/">बोकारो

: शिक्षामंत्री ने कहा- राज्य में 60 हजार पद सृजित,26 हजार शिक्षकों की शीघ्र होगी नियुक्ति
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp