Search

बहरागोड़ा : खंडामौदा में गोपबंधु दास की मनाई गई 145वीं जयंती

Baharagora : प्रखंड के खंडामौदा में रविवार को स्वतंत्रता सेनानी सह ओड़िया पंडित गोपबंधु दास की 145वीं जयंती मनाई गई. गोपबंधु मूर्ति स्थापना समिति के सदस्यों ने चौक पर स्थापित पंडित गोपबंधु दास की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान समिति के सचिव मनोरंजन गिरी ने पंडित गोपबंधु की जीवनी पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि गोपबंधु दास एक महान स्वतंत्रता सेनानी, लेखक व कवि थे. उन्होंने अपनी लेखनी से ओड़िया साहित्य को नई पहचान दी. हमें उनकी जीवनी से प्रेरणा लेकर उनके बताए मार्गों पर चलने की जरूरत है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-eid-miladunnabi-procession-with-pomp-from-gandhi-maidan-of-mango/">जमशेदपुर

: मानगो के गांधी मैदान से धूमधाम से निकला ईद मिलादुन्नबी का जुलूस

ये थे उपस्थित

इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक राम रंजन बेरा मृत्युंजय माइती, हरिपद पाल, लंबोदर कुंवर, लक्ष्मण गिरी, बनमाली बेरा, रतिकांत सीट, मोतीलाल महापात्र, शुखेंदु बेरा, अजित बारीक, दीपक बेरा, निर्मल मंडल, सुधांश महापात्र, श्यामसुन्दर बारीक, निहार मुंडा समेत अनेक लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-due-to-the-long-strike-of-soul-workers-farmers-are-facing-problems-in-preparing-for-rabi-crop-cultivation/">सरायकेला

: आत्मा कर्मियों के लंबे हड़ताल से रबी फसल खेती की तैयारी में किसानों को हो रही दिक्कत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp