Search

बहरागोड़ा : दो बोलेरो पिकअप वैन पर 18 मवेशी जब्त, चार तस्कर गिरफ्तार

Badshol : बड़शोल थाना की पुलिस ने मंगलवार को जगन्नाथपुर चौक के पास तस्करी के लिए दो बोलेरो पिकअप वाहन पर ले जा रहे 18 मवेशियों को जब्त कर चार तस्करों को गिरफ्तार किया. थाना प्रभारी शशि कुमार ने बताया कि इसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी. पुलिस को देखकर पिकअप वैन के चालक और गाड़ी पर सवार पशु तस्करों भागने का लगे तो पुलिस ने उन्हें खदेड़कर पकड़ लिया. वैन की तलाशी ली गई तो वैन में 18 मवेशी मिले. पुलिस ने दोनों वाहन (डब्ल्यूबी 97- 2951 व डब्ल्यूबी 97 - 2020) को थाना ले आया. पुलिस ने पशु तस्कर खुर्शीद गाजी, मुस्ताकिम मुल्ला, सकिर हुसैन मुल्ला, नूर आलम को गिरफ्तार किया है. थाना में झारखंड गोवंशीय पशु हत्या प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया. 18 मवेशियों को चाकुलिया की गोशाला भेज दिया गया. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/in-kiriburu-the-mercury-dropped-due-to-the-cold-the-dew-drops-on-the-grass-and-the-leaves-of-the-tree-became-snow/">किरीबुरु

में ठंड से पारा गिरा, घास और पेड़ के पत्तों पर गिरी ओस की बूंदें बनीं बर्फ
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp