Baharagora : बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत काठुलिया, मैषाढ़ और ईसानिया गांव से गरीब और असहाय 23 मरीजों को संपूम विकास समिति के सचिव शांतिगिरी के प्रयास से प्रधानमंत्री निरोग्य योजना के तहत मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए वाहन से शुक्रवार को पूर्णिमा नेत्रालय भेजा गया. जहां उनके रहने और भोजन की व्यवस्था की गयी है.
इसे भी पढ़ें : गालूडीह">https://lagatar.in/galudih-dead-body-of-unknown-youth-found-in-swarnrekha-barrage-dam/">गालूडीह: स्वर्णरेखा बराज डैम में मिली अज्ञात युवक की लाश
ऑपरेशन होने के बाद वाहन से घर वापस छोड़ दिया जाएगा. अगर किसी गरीब का आयुष्मान कार्ड नहीं है तो उनके आधार कार्ड के जरिए निशुल्क ऑपरेशन कराया जाएगा. मालूम हो कि बहरागोड़ा विधानसभा अंतर्गत इस साल संपूम विकास समिति के प्रयास से अभी तक लगभग कम 1200 मरीजों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराया जा चुका है.
[wpse_comments_template]

Leave a Comment