Search

बहरागोड़ा : कोसाफलिया में शहीद गणेश हांसदा की 23 वीं जयंती शुरू

Bahragora (Himangshu Karan) : गलवान घाटी में शहीद जवान गणेश हांसदा की 23वीं जयंती बुधवार को शहीद के पैतृक गांव बहरागोड़ा प्रखंड के कोसाफलिया गांव में मनाई जा रही है. कार्यक्रम का आयोजन शहीद गणेश हांसदा स्मारक सेवा समिति और एकेडी फुटबॉल क्लब के संयुक्त तत्वाधान में किया गया है. कार्यक्रम में शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी है. सुबह में शहीद की तस्वीर के पास परंपरा के मुताबिक पूजा अर्चना की गई. पूजा के मौके पर शहीद गणेश हांसदा के पिता सुबदा हांसदा, मां कापरा हांसदा, स्मारक सेवा समिति के अध्यक्ष शहीद के बड़े भाई दिनेश हांसदा, उपाध्यक्ष सुरेंद्र टुडू, कोषाध्यक्ष रासु भुइयां एवं एकेडी फुटबॉल क्लब समिति अध्यक्ष मानसिंह मुर्मू, उपाध्यक्ष वीराम किस्कू,कोषाध्यक्ष डॉक्टर माझो सोरेन समेत अन्य लोग उपस्थित थे. पूजा के बाद गाजे बाजे के साथ फुटबॉल मैदान से रैली निकाली गई. रैली में अनेक पुरुष और महिलाएं शामिल थे. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/Bahragora-Shahid-Ganesh-1.jpg"

alt="" width="692" height="292" /> इसे भी पढ़ें : प्राथमिक">https://lagatar.in/inter-district-transfer-of-primary-teachers-may-be-hindered-10-district-education-superintendents-have-not-sent-proposal/">प्राथमिक

शिक्षकों के अंतर जिला स्थानांतरण में रुकावट, 10 जिला शिक्षा अधीक्षकों ने नहीं भेजा है प्रस्ताव
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/Bahragora-Shahid-Ganesh.jpg"

alt="" width="719" height="294" /> रैली में शामिल लोग गणेश हांसदा अमर रहे के नारे लगा रहे थे. यह रैली बांसदा चौक पर स्थापित शहीद के मूर्ति स्थल पर पहुंची और लोगों ने मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम के पूर्व सैनिक भी पहुंचे हैं. परिषद पूर्वी सिंहभूम की ओर से ब्रजकिशोर सिंह, उपेंद्र प्रसाद सिंह, अशोक शर्मा, सुशील सिंह और भोला प्रसाद सिंह ने शहीद गणेश हांसदा की तस्वीर और मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. दोपहर में खेलकूद प्रतियोगिता हुई. शाम को शहीद परिवार के सदस्यों को सम्मानित और खेलकूद प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp