Search

बहरागोड़ा : मानुषमुड़िया में 24 प्रहर हरिनाम संकीर्तन का किया गया आयोजन

Ghatshila : बहरागोड़ा प्रखंड के मानुषमुड़िया गांव के युवा क्लब के तत्वावधान में जोड़ा बकुल तल में 24 प्रहर हरिनाम संकीर्तन का आयोजन हुआ. संकीर्तन मंगलवार से शुक्रवार तक चलेगा. इस दौरान राधा कृष्ण की मूर्ति को हरि मंडप में स्थापित किया गया. उसके बाद पूजा-अर्चना कर हरिनाम संकीर्तन शुरू हुआ. यहां पश्चिम बंगाल तथा उड़ीसा से कीर्तन करने के लिए कई कीर्तन मंडलियां पहुंची हैं. कीर्तन सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. भक्तों के बीच हर दिन शाम को प्रसाद का  वितरण किया जाता है. हरिनाम संकीर्तन का समापन दधि महोत्सव के साथ शुक्रवार को होगा. मानुषमुड़िया कीर्तन कोमेटी के सदस्य सुजल भोल,हिमाद्रि भोल,सपन बंद, आशीष बंद,शिवशंकर भोल,उत्पल साधु,तारापद भुई  अनुष्ठान को सफल बनाने में जुटे हुए हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-to-identify-illegal-buildings-jnac-will-conduct-3d-mapping-survey-of-the-city-by-drone/">जमशेदपुर:

अवैध इमारतें चिन्हित करने को ड्रोन से जेएनएसी कराएगा शहर का 3डी मैपिंग सर्वे
[wpse_comments_template] फोटो : कीर्तन करते कीर्तन मंडली के भक्त

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp