Search

बहरागोड़ा : निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 624 मरीजों का हुआ इलाज

Bahragora : प्रखंड के माटिहाना मध्य विद्यालय में रविवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सिटीजन्स फाउंडेशन के द्वारा केन्द्र सरकार का प्रमुख उद्यम राइट्स लिमिटेड के सहयोग से किया गया. राइट्स लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशक तथा भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी तथा प्रमुख अतिथियों ने पं दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया. डाॅ गोस्वामी ने कहा कि राज्य के इस सीमा वर्ती क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की अत्यंत कमी है. इस क्षेत्र के लोगों को प्राथमिक चिकित्सा के लिए भी पश्चिम बंगाल तथा ओड़िशा के अस्पतालों पर निर्भर रहना पड़ता है. गरीब तबके के लोगो को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने हेतु निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. अब तक 15 निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन हो चुका है. उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा करना हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/Bahragora-Helth-1.jpg"

alt="" width="1024" height="768" /> इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-referred-to-mtc-telco-with-malnourished-infant-mother-admitted-to-sadar-hospital/">जमशेदपुर

: सदर अस्पताल में भर्ती कुपोषित शिशू मां के साथ एमटीसी टेल्को किया गया रेफर
कार्यक्रम को वरीय नेता सुमन कल्याण मंडल, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष माला दे, माटिहाना पंचायत मुखिया रेखा रानी मुर्मू, कलन महतो, दीपू शर्मा, काजल महाकुड़, प्रो. गोविन्द गोपाल जेना, महादेव बैठा, गोपाल साव, आशीष महापात्रा, भक्तिश्री पंडा, उत्पल पैड़ा, कौशिक माइती ने भी संबोधित किया. बहरागोड़ा मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर ने कार्यक्रम का संचालन किया. इस अवसर परस्वरूप पाणिग्राही, चंदन सीट, पलटू षाड़ंगी, सरोज पाणिग्राही, टूना नायक, राजू महतो, संजीव दे, पुलिन पैड़ा, विद्यासागर मुर्मू, रामकृष्ण दे, समीर दे, सुफल सीट, रूपी मुर्मू, बुधुराम मुर्मू, चंदन पातर, राहुल पैड़ा, देबदत्ता सीट, सिकंदर सोरेन, रावन नायक, रेणु सीट, देवाशीष पाणिगग्राही बिना पात्र, मिनाक्षी जेना, कृष्णा पाल, मोनालिसा माइति, सुकेशी नायक, तापसी दास, खुकुमनी जेना, पूजा दे, मुनमुन दे, काजल सीट, गीता दास, नयना जेना, निरुपमा मोहंती, सोनाली अधिकारी,हेमकांत भूयां, बिल्टू प्रधान, सुमंत श्यामल, मुन्ना पाल, कमलकांत सिंह, कुणाल सीट, कौशिक माइति, अनल कामिला, मिंटु नायक, यादव पात्र, नयन कर, शिबू संतरा प्रमुख रूप से उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-assault-case-police-accused-of-brutal-action/">हजारीबाग

में मारपीट का मामला: पुलिस पर बर्बरतापूर्ण कार्रवाई का आरोप
डॉक्टरों में से फेफड़ा रोग विशेषज्ञ डॉ टीके महन्ती, मेडिसिन स्पेलिस्ट डाॅ रामकुमार, मुत्र रोग विशेषज्ञ डॉ चम्पाई सोरेन, टीएमएच के पूर्व शल्य डाॅ एस एस सिंह, स्री रोग विशेषज्ञ डॉ किरण सिंह, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ नीरज मिश्रा, मेडिसिन स्पेलिस्ट डाॅ एन आर सिंह, नाक, कान तथा गला रोग के श्री शम्भु चौधरी , दंत रोग विशेषज्ञ डॉ सुमन साव, पूर्णिमा नेत्रालय के नेत्र चिकित्सकों, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ शान्तनु महापात्रा तथा आयुष्मान भारत काउंसिलर जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव का स्वास्थ्य शिविर में अहम योगदान रहा. डाॅक्टरों के परामर्श पर मरीजों को निःशुल्क दवाईयां वितरित की गयी. स्वास्थ्य शिविर में रक्त जांच, रक्तचाप जांच तथा ईसीजी की निःशुल्क जांच की गयी. मोतियाबिंद से ग्रस्त 33 नेत्र रोगियों का जमशेदपुर के पूर्णिमा नेत्रालय में निःशुल्क आपरेशन कराया जायेगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp