Himangshu karan
Baharagora : आजाद हिंद फौज के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती पर शुक्रवार को पूरा बहरागोड़ा उत्सव के रंग में सराबोर है. इस अवसर पर शहर में दो प्रमुख स्थानों पर काली संघ मैदान व नेताजी सुभाष शिशु उद्यान में भव्य मेले का शुभारंभ हुआ. रंग-बिरंगी रोशनी से सजे बहरागोड़ा की रौनक किसी दुल्हन जैसी नजर आ रही है.
काली संघ मैदान में आयोजित जयंती समारोह का शुभारंभ सुबह में नेताजी की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ हुआ. शाम में मुख्य अतिथि जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने दीप प्रज्वलित कर मेले का उद्घाटन किया. समारोह में प्लस टू उच्च विद्यालय व टीपीएस डीएवी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुतियों से लोगों का मन मोह लिया.
नेताजी शिशु उद्यान में विधायक समीर मोहंती ने बढ़ाया उत्साह

उधर, नेताजी सुभाष शिशु उद्यान में भी 9 दिवसीय मेले शुभारंभ हुआ. मुख्य अतिथि विधायक समीर मोहंती व डॉ. दिनेश कुमार षाड़ंगी ने मेले का उद्घाटन किया. रामकृष्ण विवेकानंद इंटरनेशनल इंग्लिश स्कूल के बच्चों के स्वागत गीत ने शाम को सुरमयी बना दिया. इस 9 दिवसीय मेले में मौत का कुआं, ब्रेकडांस झूला, बच्चों के लिए मिक्की माउस व वाटर बोटिंग आकर्षण का केंद्र है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment