Search

बहरागोड़ा : बाघराचुड़ा अनंत बलिया आश्रम से निकली भव्य रथयात्रा

Bahragora : बहरागोड़ा प्रखंड की केशरदा पंचायत के बाघराचुड़ा गांव स्थित अनंत बालिया आश्रम से रविवार को धूमधाम के साथ भव्य रथ यात्रा निकाली गई. प्रभु जगन्नाथ, बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के दर्शन के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. सुसज्जित रथ पर विराजमान होकर भगवान जगन्नाथ, बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा मौसी बाड़ी के लिए रवाना हुए. रथ यात्रा में विधायक समीर कुमार महंती भी शामिल हुए और पूजा अर्चना की. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/Kesharda-Rath-MLA-Samir-Mahanti-1-360x504.jpg"

alt="" width="360" height="504" /> इसे भी पढ़ें : कॉलेजों">https://lagatar.in/after-the-complaints-of-the-colleges-the-governor-appointed-a-university-inspector-for-investigation/">कॉलेजों

की शिकायत के बाद राज्यपाल ने जांच के लिए नियुक्त किया यूनिवर्सिटी इंस्पेक्टर
विधायक ने क्षेत्र की सुख और समृद्धि की कामना की. आश्रम से निकाली गई रथ यात्रा गांव होते हुए केशरदा राधा कृष्ण मंदिर स्थित मौसी बाड़ी पहुंची. इस अवसर पर आश्रम के सेवानंद बाबा, झामुमो नेता महावीर मुर्मू, प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा, उप प्रमुख मुन्ना होता, समीर दास, गौरीशंकर महतो, आशीष गिरी, राजीव लेंका, बिशु ओझा,मनोज माईती,अजय गिरी,महेश्वर मल्लिक समेत सैकड़ों पुरुष और महिलाएं शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp