Search

बहरागोड़ा : अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने दी शहीद गणेश हांसदा को श्रद्धांजलि

Baharagora : बहरागोड़ा प्रखंड के कोसाफलिया गांव निवासी शहीद गणेश हांसदा के द्वितीय शहादत दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्यों ने शहीद के गांव पहुंच कर शहीद की मूर्ति और स्मारक स्थल पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर पूर्व सैनिकों ने शहीद गणेश हांसदा अमर रहे, भारत माता की जय के नारे लगाए. इसे भी पढ़ें :बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-if-the-cm-did-not-come-to-unveil-the-martyrs-statue-ganeshs-family-got-angry-and-closed-in-the-house/">बहरागोड़ा

: शहीद की मूर्ति का अनावरण करने नहीं आए सीएम तो गणेश का परिवार नाराज हो घर में हुए बंद

इन लोगों ने दी श्रद्धांजलि

मौके पर पूर्व हवलदार सुरेंद्र सिंह, सत्यप्रकाश, अवधेश कुमार, नेवी के अनुपम शर्मा, एयर फोर्स से सतेन्द्र कुमार सिंह, पूर्व कैप्टन सुगदा मांडी, धानो टुडू, एयर फोर्स के शौर्य चक्र विजेता मोहम्मद जावेद, पूर्व हवलदार दिलीप हांसदा, पूर्व सूबेदार गोबिंद सोरेन, जीवन हेम्ब्रम, समेत बीएनआर जमशेदपुर, संतनंदलाल स्कूल घाटशिला और घाटशिला कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने भी शहीद को श्रद्धांजलि दी. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp