Search

बहरागोड़ा : वीरता पुरस्कार से सम्मानित एलुमनी कैलाशपति को कॉलेज में किया सम्मानित

Bahragora : बहरागोड़ा कॉलेज में शनिवार को प्रभारी प्राचार्य डॉ बीके बेहरा की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें वीरता पुरस्कार से सम्मानित सीआरपीएफ जवान कैलाशपति बेरा को महाविद्यालय की ओर से अंग वस्त्र, मानपत्र एवं मेंमटो देकर सम्मानित किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि कोल्हान विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी डॉ पीके पाणि ने कहा कि हमारे लिए गर्व की बात है कि जवान कैलाशपति बेरा महाविद्यालय की एलुमनी हैं. विवि के अधिकारी होने के नाते इनका सम्मान करता हूं. महाविद्यालय के साथ-साथ विश्वविद्यालय का नाम को भी रौशन किया है. इन्होंने एक सैनिक के रूप में मातृभूमि की रक्षा के क्रम में वीरता और बहादुरी का परिचय दिया है. बेरा का राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कृत होना पूरे सिंहभूम के लिए गर्व की बात है. ऐसे महान सम्मान समारोह में उपस्थित होकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. बेरा ने सिंहभूम के अर्थ को वीरता ओर शौर्य प्रदर्शित कर इस बात का लोहा मनवाया है कि सिंहभूम वीरों की धरती है. इसे भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-due-to-the-rising-heat-the-timings-of-the-schools-changed-now-the-classes-will-run-from-six-in-the-morning-to-ten-thirty/">बोकारो

:  बढ़ती गर्मी को लेकर स्कूलों का समय बदला, अब  सुबह छह बजे से साढ़े दस बजे तक चलेंगी कक्षाएं
विशिष्ट अतिथि डॉ दिनेश कुमार षाड़ंगी ने जवान कैलाशपति बेरा की बहादुरी की सराहना करते हुए कहा कि हिजबुल मुजाहिद्दीन के तीन आतंकवादियों को मार कर वीरता का काम किया है. डॉ. षाड़ंगी ने कॉलेज में एनसीसी शुरू करने का प्रस्ताव दिया. उन्होंने कहा कि एनसीसी से क्षेत्र के युवाओं में सेना और पुलिस सेवा में जाने के प्रति उत्साह बढ़ेगा. डॉ पाणि ने उक्त प्रस्ताव पर अपनी सहमति जताते हुए कहा कि यथाशीघ्र इसकी प्रक्रिया प्राचार्य द्वारा पूरी की जाएगी. इस अवसर पर जवान बेरा ने भी छात्र-छात्राओं को आशीर्वचन देकर प्रेरित किया. प्रभारी प्राचार्य डॉ बेहरा ने स्वागत भाषण दिया. मंच का संचालन डीके सिंह और धन्यवाद ज्ञापन एस समीर कच्छ्प ने किया. मौके पर डॉ संजीव कुमार, डॉ एसपी सिंह, जितेंद्र कुमार, समरेंद्र कुमार सिंह, बीबी नायक, गौतम मंडल, कौशिक महतो, प्रवीण कुमार चंचल, प्रोफेसर श्याम मुर्मू, एसएल बंदे, तपन जेना, दिवाकर शर्मा, बालक जेना आदि समेत कई विद्यार्थी मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp