Search

बहरागोड़ा: धूमधाम से हुई खंडामौदा गांव की ग्राम देवी माटखाल बूढ़ी की वार्षिक पूजा

Ghatshila: बहरागोड़ा प्रखंड के खंडामौदा गांव की ग्राम देवी मां माटखाल बूढ़ी की वार्षिक पूजा बुधवार को धूमधाम से हुई. पुजारी कराली किंकर त्रिपाठी ने मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना की. पूजा के अंत हवन किया गया. इसके बाद  शंभू नाथ देहुरी और करमा देहुरी ने मां माटखाल बूढ़ी की पूजा की. गांव के महिलाओं तथा पुरुषों ने कतार में खड़े होकर पूजा अर्चना की. इसे भी पढ़ें: शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-23-march-corona-restrictions-end-from-31-march-cm-hemant-lashed-out-at-bjp-in-house-jha-20-thousand-appointments-in-a-month/">शाम

की न्यूज डायरी।।23 मार्च।। 31 मार्च से कोरोना पाबंदियां खत्म। सदन में BJP पर बरसे CM हेमंत। झा. में 20 हजार नियुक्ति एक माह में। 24 मार्च से मैट्रिक-इंटर परीक्षा। नहीं रहे आरके राणा। खतरे में इमरान का सिंहासन। बिहार के अलावा कई वीडियो।।

पूजा के दिन गांव में किसी के घर में चूल्हा नहीं जलता

[caption id="attachment_273247" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/23mjsr6a.jpg"

alt="" width="600" height="270" /> प्रसाद ग्रहण करते श्रद्धालु.[/caption] पूजा के बाद स्थानीय संकीर्तन मंडली द्वारा कीर्तन किया गया. ग्रामीणों के अनुसार ग्राम देवी मां माटखाल बूढ़ी की पूजा अर्चना सदियों से गांव के शीतला पूजा समापन के एक दिन बाद की जाती रही है. पूजा के दिन गांव में किसी के घर में चूल्हा नहीं जलता है. पूजा समापन होने के बाद ग्रामीणों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. इसे भी पढ़ें: चाकुलिया:">https://lagatar.in/chakulia-prafulla-gop-of-lodhasholi-village-injured-after-being-hit-by-a-goods-train-mgm-referred/">चाकुलिया:

मालगाड़ी की चपेट में आकर लोधाशोली गांव के प्रफुल्ल गोप जख्मी, एमजीएम रेफर
[wpdiscuz-feedback id="l7kg85d3r3" question="Please leave a feedback on this" opened="0"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp