Search

बहरागोड़ा : रामनवमी मैदान से गाजे-बाजे के साथ निकला अखाड़ा जुलूस

Ghatshila : बहरागोड़ा में रामनवमी मैदान से सोमवार को पूजा अर्चना के बाद गाजे बाजे के साथ अखाड़ा जुलूस निकाला गया. जुलूस के पूर्व कमेटी द्वारा पूर्व मंत्री डॉ दिनेश षाड़ंगी, विधायक समीर कुमार महंती, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी समेत अन्य अतिथियों को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया. जुलूस में 12 फीट ऊंची बजरंगबली की मूर्ति आकर्षण का केंद्र थी. जुलूस का नेतृत्व पूर्व मंत्री डॉ दिनेश षाड़ंगी, विधायक समीर महंती, डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, लाइसेंसी अध्यक्ष तरुण कुमार मिश्रा, असित मिश्रा, मदन मन्ना, रामनवमी कमेटी के अध्यक्ष कुणाल सीट, सुमन कल्याण मंडल, तपन कुमार ओझा, चंडी चरण साव , सुदीप पटनायक, उमेश राउत निर्मल, कुमार दुबे समेत अन्य लोगों ने किया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/Bahragora-Mla-samir-julush-1-360x504.jpg"

alt="" width="360" height="504" /> इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-will-fight-legal-battle-against-management-in-a-constitutional-way-munda-dhannu-champia/">किरीबुरु

: प्रबंधन के खिलाफ संवैधानिक तरीके से लडेंगे कानूनी लड़ाई – मुंडा धन्नु चाम्पिया
जुलूस में शामिल सैकड़ों लोग लोग परंपरागत हथियारों से लैस होकर जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे. जुलूस में शामिल युवाओं ने जगह-जगह परंपरागत हथियारों के आकर्षक करतब दिखाए. रामनवमी मैदान से निकला जुलूस मुख्य मार्ग होते हुए थाना और ब्लॉक ऑफिस पहुंचा. यहां से मुख्य पथ होते हुए मोटल चौक के पास 18 पर पहुंचा. एनएच 18 होते हुए जुलूस मुख्य बाजार सड़क पर पहुंचा और फिर काली मंदिर प्रांगण पहुंचा. यहां से जुलूस रामनवमी मैदान पहुंचकर समाप्त हुआ. सुरक्षा के मद्देनजर जुलूस के साथ पुलिस प्रशासन चुस्त-दुरुस्त था. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp