Search

बहरागोड़ा : 11 अप्रैल को रामनवमी मैदान से निकलेगा अखाड़ा जुलूस

Ghatshila :  बहरागोड़ा में रामनवमी को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है और कमेटी भी इसकी तैयारियों में जुटी हुई है. मालूम हो कि यहां 11 अप्रैल को रामनवमी मैदान से अखाड़ा जुलूस निकाला जाएगा. साथ ही स्थानीय मूर्तिकार शिवराम पैड़ा द्वारा 12 फीट ऊंची बजरंगबली की मूर्ति बनाई जा रही है. मूर्ति का निर्माण अंतिम चरण में है. सुमन कल्याण मंडल ने बताया कि अष्टमी और नवमी को रामनवमी मैदान में पूजा-अर्चना होगी और कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-fire-breaks-out-in-sakchi-fashion-world-loss-of-lakhs/">जमशेदपुर:

साकची फैशन वर्ल्ड में लगी आग, लाखों का नुकसान

जुलूस विभिन्न मार्गो का करेगा परिभ्रमण

उन्होंने बताया कि 11 अप्रैल को निकलने वाला अखाड़ा जुलूस विभिन्न मार्गो का परिभ्रमण करेगा. लाइसेंसी अध्यक्ष तरुण मिश्रा, रामनवमी कमेटी के अध्यक्ष कुणाल सीट, सचिव उमेश राउत, कोषाध्यक्ष सुमन कल्याण मंडल समेत कमेटी के अन्य पदाधिकारी और सदस्य रामनवमी को भव्य बनाने की तैयारी में जुटे हैं. इसे भी पढ़ें : ट्विटर">https://lagatar.in/good-news-for-twitter-users-will-be-able-to-correct-the-post-edit-option-is-about-to-be-launched/">ट्विटर

यूजर्स के लिए अच्छी खबर, पोस्ट को कर पायेंगे करेक्ट, लॉन्च होने वाला है एडिट ऑप्शन
[wpdiscuz-feedback id="qe8ewvb379" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp