Search

बहरागोड़ा: मौदा में भव्य कलश यात्रा से मदन मोहन जीऊ मंदिर के पुर्न प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव की शुरुआत

Chakulia: बहरागोड़ा प्रखंड के मौदा गांव में मदन मोहन जीऊ के मंदिर का तीन दिवसीय पुर्न प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव शनिवार से शुरू हुआ. स्वर्णरेखा नदी घाट से भव्य कलश यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा में करीब 200 महिलाएं अपने माथे पर कलश लेकर चल रही थीं. कलश यात्रा में सांसद विद्युत वरण महतो भी शामिल हुए. कलश यात्रा कई गांव से गुजरती हुई मंदिर परिसर पहुंचकर समाप्त हुई. इसके बाद पुजारियों द्वारा मंत्रोच्चारण कर पूजा अर्चना शुरू की गई. इसे भी पढ़ें: कदमा">https://lagatar.in/anti-social-elements-damaged-the-idol-of-hanumanji-in-kadma-uproar/">कदमा

में असामाजिक तत्वों ने हनुमानजी की मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया, हंगामा

30 और 31 जनवरी को भी कई कार्यक्रम

मंडप में सूर्य पूजा कर कलश की स्थापना की गई और पुष्पांजलि का कार्यक्रम हुआ. आरती के बाद प्रसाद वितरण का कार्यक्रम हुआ. इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सरोज महापात्रा, भाजपा नेता गौरव पुष्टि समेत सैकड़ों पुरुष और महिलाएं उपस्थित थे. 30 और 31 जनवरी को भी मंदिर में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/18-districts-of-jharkhand-including-jamshedpur-in-the-grip-of-cold-wave-there-will-be-a-feeling-of-cold-even-during-the-day/">जमशेदपुर

समेत झारखंड के 18 जिले शीतलहर की चपेट में, दिन में भी ठंड का अहसास
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp