Search

बहरागोड़ा: शादी में गए थे बंगाल, घर का ताला तोड़ हजारों ले गए चोर

Ghatshila: बहरागोड़ा के रजलाबांध में मधुकंठ घोष के घर में रह रहे किरायादार विकास कुमार के घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने 20 हजार नगद, एक जोड़ी कान की बाली समेत हजारों की चोरी कर ली. इसे भी पढ़ें: शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-04-feb-yogi-filled-form-from-gorakhpur-today-is-world-cancer-day/">शाम

की न्यूज डायरी।।04 FEB।। योगी ने गोरखपुर से भरा पर्चा। आज World Cancer Day। जानें कांग्रेस के बड़े बयान। ओवैसी को जेड कैटेगरी सुरक्षा।बिहार के अलावा कई वीडियो।।
विकास कुमार ने बताया कि वे परिवार के साथ दो फरवरी को रिश्तेदार के घर शादी समारोह में भाग लेने पश्चिम बंगाल के गिधनी गए थे. शादी समारोह से शुक्रवार को वह घर लौटे तो घर का दरवाजा खुला पाया, ताला टूटा हुआ था. घर के सामान बिखरे पड़े थे.

चोरों का सुराग पाने में जुटी है पुलिस

सूचना पाकर बहरागोड़ा के इंस्पेक्टर रफाएल मुर्मू एवं थाना प्रभारी कुमार सौरभ पहुंचे और मामले की छानबीन की. पुलिस चोरों का सुराग पाने के लिए प्रयास कर रही है. समाचार लिखे जाने तक कोई सुराग नहीं मिला था. इसे भी पढ़ें:राज्यसभा">https://lagatar.in/private-member-bill-on-population-control-introduced-in-rajya-sabha-many-mps-objected/">राज्यसभा

में पेश हुआ जनसंख्या नियंत्रण पर प्राइवेट मेंबर बिल, कई सांसदों ने जतायी आपत्ति
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp