Search

बहरागोड़ा : शाखा मैदान में सामूहिक विवाह कार्यक्रम के लिए भूमि पूजन संपन्न

Ghatshila :  बहरागोड़ा प्रखंड के शाखा मैदान में 17 अप्रैल को आयोजित होने वाले छठ्ठे सामूहिक विवाह कार्यक्रम के पंडाल निर्माण के लिए बुधवार को भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ. पुजारी सुमन मिश्रा द्वारा भूमि पूजन का कार्य संपन्न करवाया गया. भूमि पूजन में डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी ने पूजा-अर्चना की. विदित हो कि कार्यक्रम का आयोजन भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी के सौजन्य से किया जा रहा है. इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 20 जोड़ियों की शादी धूमधाम से होगी. 20 दुल्हन और 20 दूल्हों की बारात गाजे-बाजे के साथ निकलेगी. एक ही मंडप में 20 जोड़ियों का विवाह 20 पंडितों द्वारा रीति-रिवाज के साथ कराया जाएगा. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-bike-riding-youth-dies-due-to-stumbling-of-unknown-vehicle/">सरायकेला

: अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत

कार्यक्रम को भव्य बनाने में टीम जुटी

इस कार्यक्रम को लेकर बहरागोड़ा में उत्सव का माहौल है. साथ ही कार्यक्रम को भव्य बनाने में डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी और उनकी टीम जुटी हुई है. इस अनोखे सामूहिक विवाह कार्यक्रम के हजारों लोग गवाह बनेंगे. इतना ही नहीं, शादी करने वाली जोड़ियों को उपहार भी दिए जाएंगे और प्रीतिभोज का भी आयोजन किया जायेगा. इस अवसर पर अरधेंदु प्रहराज, रंजीत कुमार वाला, निर्मल कुमार दुबे, देवदत्त साव, मनोज पाल भक्तिश्री पंडा, कुणाल सीट, गोपाल साव समेत अनेक पुरुष और महिलाएं उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-bevinar-of-history-department-in-guru-nanak-college/">धनबाद

: गुरुनानक कॉलेज में इतिहास विभाग का बेविनार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp