Search

किरीबुरू : एकलव्य आर्चरी अकादमी की तिरंदाज अंशिका कुमारी को नेशनल गेम्स में दो पदक पक्का

Kiriburu (shailesh Singh) : गुजरात में चल रहे 36वें राष्ट्रीय खेलों में झारखंड की आर्चरी टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए फाइनल में स्थान बनाई है. झारखंड आर्चरी टीम की सदस्या अंशिका कुमारी सिंह जो सेल की किरीबुरू प्रबंधन द्वारा संचालित एकलव्य आर्चरी अकादमी की प्रतिभावान तिरंदाज है. अंशिका कुमारी एकल एवं टीम स्पर्धा में फाइनल में प्रवेश की है. इससे अंशिका को दो पदक मिलना निश्चित है. अगर वह फाइनल में बेहतर प्रदर्शन जारी रखती है तो वह दो स्वर्ण पदक जीत झारखण्डकिरीबुरू का नाम रौशन करेगी. इसे भी पढ़ें : सर्वधर्म">https://lagatar.in/sarvadharma-sambhav-kanya-puja-on-maha-ashtami-on-behalf-of-sikh-family-in-shivdayalnagar/">सर्वधर्म

समभाव : शिवदयालनगर में सिख परिवार की ओर से महाअष्टमी को कन्या पूजन

6 अक्टूबर को हरियाणा की संगीता कुमारी से होगा अंशिका का मुकाबला

एकलव्य आर्चरी अकादमी के लिए यह पहला अवसर होगा जब कोई तिरंदाज नेशनल स्तर की इतने बडे़ प्रतियोगिता में एक साथ दो पदक जीतेगी. अंशिका के कोच राजेन्द्र गुईया ने बताया की फाइनल में 6 अक्टूबर को व्यक्तिगत स्पर्धा में अंशिका का मुकाबला हरियाणा की संगीता कुमारी से होना है. इसके अलावे टीम स्पर्धा में अंशिका के साथ झारखंड की तिरंदाज कोमोलिका बारी, अंकिता भगत एवं दीप्ति कुमारी की टीम का सामना गुजरात की टीम से होगा. राजेन्द्र ने बताया कि अंशिका निरंतर बेहतर प्रदर्शन कर रही है. हमें पूरी उम्मीद है कि फाइनल के दोनों प्रतियोगिता में वह स्वर्ण पदक जीतेगी.
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp