समभाव : शिवदयालनगर में सिख परिवार की ओर से महाअष्टमी को कन्या पूजन
6 अक्टूबर को हरियाणा की संगीता कुमारी से होगा अंशिका का मुकाबला
एकलव्य आर्चरी अकादमी के लिए यह पहला अवसर होगा जब कोई तिरंदाज नेशनल स्तर की इतने बडे़ प्रतियोगिता में एक साथ दो पदक जीतेगी. अंशिका के कोच राजेन्द्र गुईया ने बताया की फाइनल में 6 अक्टूबर को व्यक्तिगत स्पर्धा में अंशिका का मुकाबला हरियाणा की संगीता कुमारी से होना है. इसके अलावे टीम स्पर्धा में अंशिका के साथ झारखंड की तिरंदाज कोमोलिका बारी, अंकिता भगत एवं दीप्ति कुमारी की टीम का सामना गुजरात की टीम से होगा. राजेन्द्र ने बताया कि अंशिका निरंतर बेहतर प्रदर्शन कर रही है. हमें पूरी उम्मीद है कि फाइनल के दोनों प्रतियोगिता में वह स्वर्ण पदक जीतेगी. [wpse_comments_template]

Leave a Comment