Search

बहरागोड़ा : नेताजी सुभाष शिशु उद्यान में भाजपा का बूथ सम्मेलन आयोजित

Baharagora : बहरागोड़ा के नेताजी सुभाष शिशु उद्यान में शनिवार को बहरागोड़ा मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर की अध्यक्षता में मंडल बूथ सम्मेलन आयोजित हुआ. सम्मेलन में बहरागोड़ा मंडल के 78 बूथों के कार्यकर्ता सम्मिलित हुए. बूथ सम्मेलन में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार सभी मोर्चों पर विफल साबित हुई है. विकास कार्यों की गति काफी धीमी हो गई है. कई जनकल्याणकारी योजनाएं बंद हो गई हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना सहित गरीबों के लिए चलायी जानेवाली अधिकांश जनकल्याणकारी योजनाओं की रफ्तार काफी धीमी हो गई है. राज्य के किसान परेशान हैं. अपने आवश्यक कार्य के लिए लोगों को बार-बार प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों का चक्कर काटना पड़ रहा है. [caption id="attachment_428704" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/Baharagora-Dr.-Goswami-1-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> सम्मेलन में उपस्थित कार्यकर्ता.[/caption] इसे भी पढ़ें : नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-official-language-hindi-fortnight-program-organized-at-dav-public-school-guwa/">नोवामुंडी

: डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में राजभाषा हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित

लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएं

डाॅ. गोस्वामी ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने का आग्रह किया. सम्मेलन को वरीय नेता रंजीत बाला, सुमन कल्याण मंडल, निर्मल दूबे, श्रीबत्स घोष, महादेव बैठा, मिंटू पाल, दीपू शर्मा, भक्ति श्री पंडा तथा उत्पल पैड़ा ने भी संबोधित किया. बैठक में तय किया गया कि आगामी 25 सितम्बर को प्रत्येक बूथ पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती समारोह आयोजित की जाएगी. इसे भी पढ़ें : लातेहार">https://lagatar.in/latehar-bjps-organized-water-life-program/">लातेहार

: भाजपाइयों ने किया जल ही जीवन कार्यक्रम का आयोजन

सम्मेलन में ये लोग हुए शामिल

सम्मेलन में मुख्य रूप से दीपंकर साव, मिहिर दलाई, अपूर्व दास, कमलेश साव, शंकर नायक, बिमान जाना, कवीन्द्र नाथ कुन्डू, कृष्णा पाल, बीणा पात्र, हेमकांत भुईंया, गौतम बासुरी, सुमन्त होता, अंबु घोष, अजय साव, पार्थो बेरा, रबिन्द्र पात्र, गौतम बासुरी, मंटू बेरा, हरप्रसाद राउत, हैमोबती बेरा, सुभाष साव, निशित पात्र, देबदत्त मंडल, आनंद साव, रिंकू साव, स्वरूप पाणिग्राही, तारकेश्वर कामिला, रायसेन हेम्ब्रम, श्रीकांत सीट, अनिल घोष, गौतम घोष, पीताम्बर मुर्मु, साकिला हेम्ब्रम, स्वरूप सीट समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp